हिंसा के बाद नूंह में फिर बुलडोजर एक्शन, खाली कराए जा रहे अवैध कब्जे; अब तक 102 FIR दर्ज

हरियाणा के नूंह हिंसा के 5 दिन बाद शनिवार को एक बार फिर से प्रशासन ने अपना बुलडोजर एक्शन चलाया है. शहर में मौजूद अवैध संपत्तियों को हटाया जा रहा है. इसके साथ ही अवैध निर्माण भी खाली कराए जा रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि गिराए जा रहे अवैध निर्माण में कई मकान उन लोगों के भी हैं, जो हिंसा में शामिल थे. इन लोगों की कई तरह के अवैध दुकानें तोड़ी गई हैं. इस दौरान प्रशासन ने रोहिंग्याओं की 200 से ज्यादा झुग्गियां जमींदोज कर दी है.

नूंह हिंसा के बीच तनाव का माहौल बरकरार
हरियाणा में नूंह हिंसा को लेकर अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है. इसी बीच जिला प्रशासन द्वारा एक बार फिर से दूसरे दिन भी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. शनिवार को यहां SHKM गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के पास कई अवैध दुकानें तोड़ी गई हैं. इसके साथ ही बांगला देश से आए रोहिंग्याओं द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किए गए जमीन को भी खाली कराया गया है. शनिवार की सुबह नूहं प्रशासन की टीम नलहार मंदिर के रास्ते में स्थित अस्पताल के पास पहुंची. इसके बाद वहां अवैध कब्जों को हटाने का काम शुरू कर दिया. इस तरह से शहर में लगातार दूसरे दिन भी बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. जिसके तहत बहुत सारे अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है. इसे देखते हुए अवैध निर्माण करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

Exit mobile version