आज से शुरू हो रहे दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी कोर्स के क्लासेज, की गई हैं विशेष तैयारियां

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एकेडमिक ईयर 2023-24 का शुभारंभ आज से हो रहा है। डीयू के नार्थ और साउथ कैंपस समेत कई कॉलजों में विशेष तैयारियां की गईं है। आज सभी छात्रों के लिए कॉलेजों में ओरिएंटेशन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त सोसाइटियों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जिससे स्टूडेंट म्यूजिक, नाटक, और खेल का हिस्सा बन सकें। साउथ कैंपस के आत्मानंद सनातन धर्म कॉलेज में भी ओरिएंटेशन की जाएगी।


पारंपरिक तरीके से ओरिएंटेशन
इसके अलावा हंसराज कॉलेज में भी पारंपरिक तरीके से ओरिएंटेशन होगा। पूर्वी दिल्ली के डॉ भीमराव आंबेडकर कॉलेज में भी ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित की जाएगी। कॉलेजों में छात्रों को किसी भी तरीके से कोई दिक्कत न हो इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

रैंगिंग रोकने के लिए की गई व्यवस्था
डीयू में रैंगिंग को रोकने के लिए कैंपस में पोस्टर लगाए गए हैं। यही नहीं रैंगिंग न हो इसके लिए नार्थ व साउथ कैंपस में कई टीमों का भी गठन किया गया है। इसके अलावा नार्थ कैंपस में प्रॉक्टर ऑफिस आर्ट फैकल्टी विशेष रूप से निगरानी करेगी। डीयू ने छात्रों के किसी भी समस्या से निराकरण के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की है।

Exit mobile version