पहली सोमवारी को बैधनाथ धाम में लगी भक्तों की लंबी कतार

पहली सोमवारी को बैधनाथ धाम में लगी भक्तों की लंबी कतार

आज सावन की पहली सोमवारी को बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. भक्तों के दर्शन के लिए अहले सुबह 3:30 बजे बाबा मंदिर का पट खोल दिया गया. वहीं कांवड़िया उत्साह से लबरेज दिख रहे हैं.

रविवार की रात से ही कांवड़िया लाइन में लग कर जलाभिषेक करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. भक्तों की कतार 5 किलोमीटर दूर नंदन पहाड़ तक पहुंच चुकी थी. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि मंदिर पट बंद होने तक आज करीब 1 लाख भक्त जलार्पण करेंगे. हालांकि इसकी सटीक आंकड़ा जिला प्रशासन शाम में जारी करेगा.

सुबह 3:30 बजे बाबा बैद्यनाथ का पट खोल दिया गया. विधि विधान से सावन के सोमवार की पहली सरदारी पूजा की गई. पंडा समाज की विशेष पूजा लगभग 30 मिनट चली. इसके बाद आम भक्तों को गर्भ गृह के बाहर अर्घा के माध्यम से जलाभिषेक कराया जा रहा है.

Exit mobile version