गदर 2 से पहले धोखाधड़ी केस में फसी सकीना

एक तरफ गदर फिल्म और दूसरी तरफ चेक बाउंस में फांसी सकीना यानी अमीषा पटेल का धोखाधड़ी मामले का सच.

क्यों बार बार गदर फिल्म की सकीना अमीषा पटेल कोर्ट का चक्कर काट रही है.

जी हां गदर फिल्म की अभिनेत्री और तारा सिंह की सकीना अमीषा पटेल आज बार फिर घूंघट में चेहरा छुपाती हुई रांची पहुंची. सोमवार को वो चेक बाउंस मामले में रांची के सिविल कोर्ट में हाजरी लगाने पहुंची थी.

इस से पहले 17 जून को अमीषा पटेल ठीक इसी तरह इसी रंग के कपड़े में कोर्ट पहुंची थी. लेकिन आज अमीषा पटेल के लिए बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. आप देख सकते है सफेद रंग की इनोवा कर में वो कोर्ट परिसर अपना चेहरा छुपाती हुई पहुंची थी.

आपको बता दे की आखिर क्यों बॉलीवुड की सुपर स्टार अमीषा पटेल को रांची कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ रहा है. दरअसल कुछ दिनों पहले ही उनके खिलाफ रांची से सिविल कोर्ट ने वारंट जारी किया था. मामला धोखाधड़ी और 3 करोड़ रुपए के लेनदेन से जुड़ा है. रांची के ही रहने वाले अजय कुमार सिंह ने 17 नवंबर 2018 को सीजीएम कोर्ट में शिकायत की थी. अजय कुमार सिंह एक उद्योगपति और फिल्म निर्माता है. रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी में वर्ष 2017 में डिजिटल इंडिया को ले कर कार्यकर्म का आयोजन हुआ था. जिसमें अमीषा पटेल के साथ अजय कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद थे. दोनो के बीच मुलाकात हुई इसी दौरान फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह को मूवी में पैसे लगाने का ऑफर मिला. जिसके बाद अजय सिंह ने 2.50 करोड़ रुपए अमीषा पटेल के खाते में ट्रांसफर किया था. फिल्म देसी मैजिक निर्माण करने के नाम पर अजय सिंह से अभिनेत्री अमीषा पटेल ने पैसे तो ले लिए लेकिन फिल्म का निर्माण आज तक नही हो पाया.

अजय कुमार सिंह ने अपने पैसे वापस लेने की मांग की तो बहुत टालमटोल के बाद अभिनेत्री अमीषा पटेल ने 2 करोड़ का चेक काट कर दिया जो की बाउंस कर गया. अजय कुमार सिंह के केश करने के बाद निचली अदालत ने अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट जारी किया था. इसके बाद वो कोर्ट पहुंची थी. हाईकोर्ट से झटका मिलने के बाद अभिनेत्री अमीषा पटेल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी. जिसके बाद उन्होंने 17 जून को कोर्ट में सरेंडर किया था. उसके बाद कोर्ट ने 10 हजार रुपए के दो बेल बाउंड पर उन्हें जमानत प्रदान की थी. उसके बाद अमीषा पटेल आज फिर से कोर्ट में पेश हुई थी. इस दौरान अदालत ने अमीषा पटेल के उपर लगे आरोप बताए लेकिन अमीषा ने सभी आरोपों से इंकार कर दिया. हालांकि इस दौरान कोर्ट ने मामले को मध्यस्ता केंद्र में ले जाने को लेकर सवाल पूछा इस पर अमीषा पटेल ने हामी भरी हालांकि उन्होंने कहा कि वह अपने प्रतिनिधि के माध्यम से मध्यस्ता केंद्र जाना चाहती है. लेकिन कोर्ट ने उन्हें कहां की अगर वह मध्यस्ता केंद्र मे मामले को लेकरजाना चाहती है तो उन्हें खुद हजारी लगाना होगा. ऐसे में अमीषा पटेल ने विचार विमर्श के लिए समय मांगा है.

लेकिन यहां एक सवाल उठता है अगर आज कोई गरीब व्यक्ति का चेक बाउंस हुआ होता तो क्या होता अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में लिख कर जरूर बताएं.

Exit mobile version